कैसे हो आप, मुझे आशा है कि आप अछे होंगे, तो आज इस नयी पोस्ट मे मैं आपको बताऊँगा की Paytm Wallet से Bank Account पैसा कैसे भेजे, मैं आपको Best तरीका बताने वाला हुँ जिससे कि आप आसानी से केवल और केवल 1-2 मिनट के अंदर ही अपना पैसा जो कि Paytm Wallet मे प़डा हुआ है उसको आप अपने बैंक अकाउंट मे कैसे भेज सकते हैं.
आज के समय मे Paytm कोन नहीं चलाता, और ज्यादा लोग तो अपना पूरी Transaction ही Paytm Wallet से ही करते हैं क्युकी ये काफी आसान होता है. अब बात अगर Paytm की हो ही रही है तो क्यों ना Paytm के बारे में थोड़ी और जानकारी ले ली जाए.
Paytm App क्या है ?
Table of Contents
देखिए जैसे Google Pay, Phonepe, Bharatpe है उसी तरह से Paytm भी एक ऑनलाइन Payment करने का एक App है जिससे कि आप अपने मोबाइल फोन के जरिए किसी को जब चाहे, जितना चाहे उतना पैसा भेज सकते हैं. Paytm एक भारतीय App है जो कि 2014 मे लॉन्च हुआ था और आज पूरे मार्केट में धमाल मचा रही है.
Paytm Wallet क्या है
Paytm एक तरीके का पैसा रखने का ऑनलाइन स्पेस या फिर एप्लिकेशन है जहा पर हम पैसा रख सकते हैं और जब मन करे हम उसको किसी को भी भेज सकते हैं या फिर उससे कहीं भी Payment किया जा सकता है. शुरू मे जब Paytm आया था उस समय इसका इस्तेमाल बस मोबाइल रिचार्ज या फिर DTH रिचार्ज के लिए ही किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे ये एप्लिकेशन पॉपुलर होता गया और आज ये बहुत से काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
Paytm Wallet से Bank Account में पैसा भेजने का पूरा तरीका ?
मुझे पता आपने बहुत से आर्टिकल पड़ा होगा इस विषय पर लेकिन आपको भी अछे से नहीं समझाया होगा लेकिन कोई बात नहीं मेरे भाई मे हूं ना मैं आपको आज पूरा प्रॉसेस बताऊँगा जिससे कि आप अपने Paytm Wallet से Bank Account में पैसा भेज सके और वो भी स्टेप्स By स्टेप्स :
1. सबसे पहले आपको अपना Paytm App को Open करना है
2. उसके बाद आपको नीचे के तरफ आपको My Paytm का एक सेक्शन दिखेगा जिसमें आपको Paytm Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3. जैसे ही आप Paytm Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऊपर ही ऊपर 4 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से आपको Transfer to Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
4. एक बात का ध्यान रखियेगा की आपका Paytm KYC पहले से Complete होना चाहिए जिसे की आपको पैसा भेजने मे किसी प्रॉब्लम का सामना ना करना पड़े.
5. अब जैसे ही आप Transfer To Bank पर क्लिक करेंगे आपको Amount डालना होगा कि आप कितना पैसा अपने Wallet से Bank Account मे भेजना चाहते हैं.
6. उसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है अगर अपने अपना Bank Account पहले से जुड़ रखा है Paytm से तो आपको बस वो अकाउंट को सिलेक्ट कर लेना है जिसमें आप पैसा भेजना चाहते हैं अगर आपने Bank Account नहीं भी जोड़ा है पहले से तो भी कोई दिक़्क़त नहीं है बस आपको बस Add New वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना Account Number और IFSC code को डाल कर आसानी से जोड़ सकते हैं.
7. अब आपको Account Number जोड़ने के बाद Proceed पर क्लिक कर लीजिये, और अब आपसे फिर से आपका बैंक अकाउंट नंबर दुबारा से डालने को बोला जायेगा जिससे कि आपका Account Confirm हो सके.
8. अब आपको Proceed पर क्लिक करना है और फिर Confirm का एक बटन आएगा उसपर क्लिक कर लेना है
9. Confirm पर क्लिक करने पर आपके Registered मोबाइल फोन नंबर पर एक OTP आएगा जिसको आपको डाल लेना है और Confirm कर लेना है.
10. कुछ समय के अंदर फिर से आपको एक OTP आएगा जिसको डाल कर आपको Verify बटन पर क्लिक कर देना है. और Verify पर क्लिक करते ही आपका पैसा आपके Bank Account मे Transfer कर दिया जाएगा कुछ समय के अंदर ही.
तो ये था पूरा स्टेप जिसको फालो करके आप अपने Paytm Wallet से अपने बैंक अकाउंट मे पैसे भेज सकते हो और वो भी कुछ समय के अंदर ही बिना किसी दिक्कत या परेसानी के, बस ये चीज़ का खाश ध्यान दे की आपका Paytm KYC होना चाहिए.
कुछ अंतिम शब्द :
ये पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद आप अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में आसानी से भेज सकेंगे. अगर आपको ये पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है या आपक किसी और विषय पर पोस्ट पढ़ना चाहते हैं तो कमेन्ट करके हमे जरूर बताये. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और घर वालों के साथ Whatsapp पर जरूर से शेयर करके हमारा उत्सा बढ़ाए.
ये भी पढ़े : Paytm से Electricity Bill कैसे जमा करे
1 thought on “Paytm Wallet से Bank Account में पैसा कैसे भेजें ?”